Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : निजी बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर

दर्दनाक हादसा : निजी बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर

The news of a major collision between a bus and a truck has come to light from Sangrah sub-division located in Sirmaur district of Himachal Pradesh. It was told that this incident happened near Chunvi village. While going to Haripurdhar to Shimla, in the meantime there was a collision between the truck and the bus.

Himachal Pradesh के Sirmaur जिला स्थित Sangrah sub-division से एक बस और ट्रक के बीच जोरदार भिडंत होने की खबर सामने आई है।

बताया गया कि यह हादसा चुनवी गांव के समीप पेश आया। जहां Haripurdhar to Shimla को जा रही थी कि इसी बीच ट्रक और बस के बीच टक्कर हो गई।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : कविता की मौत मामले में बढ़ा सस्पेंस, कमरे से बरामद हुआ नोट

इस हादसे का शिकार हुई private bus Meenu Coach की बताई जा रही है। जिस वक्त यह हादसा पेश आया, उस समय बस में कई सवारियां बैठी हुई थीं, जिन्हें चोटें आई हैं। वहीं, दोनों वाहनों के बीच हुई इस भिडंत की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

वहीं, वाहनों के लगे लम्बे जाम के कारण उस राह से गुजर रहे सैकड़ों वाहनों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े : बड़ी खबर : 4 मंजिला इमारत गिरी, कई दबे – एक को किया गया रेस्क्यू

बताया गया कि जाम की वजह से उक्त सड़क पर करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

इस भिड़ंत के कारण दोनों ही वाहनों को नुकसान पहुंचा है। वहीं, हादसे के बाद पक्षों के बीच समझौता होने पर यातायात बहाल हो सका।

हालांकि, अभी तक यह मामला पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। जिसकी वजह से यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर किसी गलती की वजह से यह हादसा पेश आया।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments