Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsजब चढ़ाई पर अचानक पीछे की ओर चलने लगी बस

जब चढ़ाई पर अचानक पीछे की ओर चलने लगी बस

बस अपनी गति से गंतव्य की ओर जा रही हो और अचानक बस पीछे की ओर चलने लगे तो क्या होगा। बस में बैठी सवारियों में हडकंप मच जाएगा और कुछ लोग तो चलती बस से उतरने की कोशिश भी करेंगे।

ऐसा ही कुछ हुआ भी जब वीरवार शाम को परिवहन निगम बिलासपुर ब्रह्मपुखर बस बाया बंदला जा रही थी। तभी बिजली रेस्ट हाउस के पास चढ़ाई पर सवारियों से भरी बस पीछे की ओर चलने लगी। इस दौरान हड़बड़ी में लोगों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई और कोई बड़ी घटना होने से बच गई। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने इस घटना पर कड़ा संज्ञान लिया है।

उन्होंने कहा कि बिलासपुर डिपो को नई बसें इस रोड पर भेजनी चाहिए, क्योंकि यह रोड चढ़ाई है और काफी छोटा रोड है, इसलिए यहां पर नई बसों को भेजना चाहिए ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments