Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsबस व ट्रक में जोरदार टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल

बस व ट्रक में जोरदार टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल

Bilaspur News : नेशनल हाईवे-103 शिमला मटौर पर शनिवार को करीब पांच बजे एक निजी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। A private bus and a truck collided hard on the National Highway-103 Shimla Mataur at around 5 pm on Saturday.

Bus and truck accident in Shimla Mataur Highway Shimla

टक्कर में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। बस शिमला से लदरौर की तरफ जा रही थी कि एनआर अस्पताल के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ बस टकरा गई। It has been reported that 6 people were injured in the collision. The bus was on its way from Shimla to Ladraur when the bus collided with a truck coming from the opposite side near NR Hospital.

NTT को मंजूरी, अभी भर्ती नहीं, चुनाव आचार संहिता बढ़ाएगी प्रशिक्षुओं का इंतजार ( CLICK HERE )

घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में ही भर्ती करवा दिया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है।

उधर, दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। दोनों वाहनों के टकराने के बाद एनएच पूरी तरह से बंद हो गया। ऐसे में ट्रैफिक जाम पूरे चांदपुर समेत बिलासपुर के बामटा तक पहुंच गया (traffic jam reached Bamta in Bilaspur including the entire Chandpur)

आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पक्की (CLICK HERE)

इन दिनों घाघस से कंदरौर मार्ग (Ghaghas to Kandaur road) पहले से ही पुलिस ढह जाने से बंद चल रहा है और अब शनिवार को इस हादसे के बाद यह मार्ग भी करीब सात बजे बंद रहा। इसके बाद पुलिस ने एक लेन खुलवाई और कुछ वाहनों की आवाजाही को शुरू करवाया।

डीएसपी राज कुमार शर्मा (DSP Raj Kumar Sharma) ने बताया कि उनके पास हादसे की रिपोर्ट करीब पांच बजे पहुंची थी। उसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया था।

बंद हुए नेशनल हाईवे को खुलवाया गया और वाहनों की आवाजाही को बहाल किया गया। हादसे में घायलों का इलाज वहीं साथ लगते अस्पताल में करवाया जा रहा है।

Today Himachal News | HP breaking news
- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments