Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsपराली से लदे ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, रितेश और विष्णु की दर्दनाक...

पराली से लदे ट्रैक्टर से टकराई बुलेट, रितेश और विष्णु की दर्दनाक मौत

पांवटा साहिब से ताज़ा खबर जिसमे हिमाचल के सिरमौर के पांवटा साहिब स्थित नारीवाला (Road accident Nariwala in Paonta Sahib, Sirmaur, Himachal) में रविवार रात सड़क हादसे में दो कामगारों की मौत होने का समाचार मिला।

आपको बता दे की बाइक व ट्रैक्टर (Bike & Tractor) की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश जिला के प्रतापगढ़ निवासी विष्णु प्रताप सिंह(42) पुत्र ओमप्रकाश और रितेश खरवार(21) पुत्र ओमप्रकाश निवासी जखनिया जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश (Ghazipur district, Uttar Pradesh) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया है कि NH-707 पर सुलेमान कबाडी के स्टोर (Suleman Kabadi store) से कुछ दूरी पर पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की तरफ से एक पराली से लदी ट्राली बुलेट से टकरा गई। ट्रैक्टर चालक मौका से राजबन की तरफ भाग गया। इसके बाद घायलों को पांवटा साहिब ले जाया गया। चिकित्सकों ने घायलों को ब्रॉट डेड बताया।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,304 A व 187 एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments