Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsतेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत

तेज रफ्तार कार चालक की लापरवाही से BSNL कर्मचारी की मोत

शिमला जिला के पुलिस थाना ठियोग के अंतर्गत एक वाहन दुर्घटना (BSNL department) में बीएसएनएल विभाग के टैलीकॉम टैक्नीशियन की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदन लाल पुत्र जगत राम निवासी गांव रिचाना डाकघर वाकनाघाट कंडाघाट जिला सोलन (Waknaghat, Kandaghat district Solan) ने आरोप लगाया है कि बुधवार को वह एसडीओ रंजन कुमार, जेई आशीष एवं टैलीकॉम टैक्नीशियन संत राम के साथ गजेडी बाईपास के पास बगड़ू नाला (Bagdu Nala) आए थे।

उन्होंने अपने विभाग की अप्लाइड फॉर गाड़ी स्विफ्ट डिजायर और बोलेरो मैक्स (JK 21जे-6922) को सड़क के किनारे पार्क किया था। शाम करीब 6:20 बजे वे अपना काम खत्म कर वाहनों में बैठने की तैयारी कर रहे थे कि तभी एक आल्टो के-10 कार (HP 09सी-5097) गलत दिशा में बहुत तेज गति से आई और छैला की ओर से आ रही सैंट्रो कार (HP 10बी-5416) से टकरा गई। इससे सैंट्रो कार सड़क किनारे खड़ी बोलेरो मैक्स से टकरा गई, जिससे संत राम को सिर और सीने में चोट लगी और वह वहीं गिर पड़ा।

उसे तुरंत विभाग की गाड़ी में उपचार के लिए ठियोग अस्पताल (Theog Hospital) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संत राम पुत्र सुख राम निवासी गांव जियान डाकघर मंगू तहसील अर्की जिला सोलन (Gian Post Office Mangu Tehsil Arki District Solan) को मृत घोषित कर दिया।

यह दुर्घटना आल्टो कार चालक ज्ञान पुत्र हेत राम निवासी गांव बाघल डाकघर घालैया तहसील कोटखाई जिला शिमला (Ghalaiya Tehsil, Kotkhai District, Shimla) द्वारा लापरवाही, तेज गति और गलत दिशा में गाड़ी चलाने के कारण हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बयान के आधार पर पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments