जिले में हैंगिंग ब्रिज टूटने की खबर है। इस हादसे में करीब 30 छात्र घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा तब हुआ जब छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार हैंगिंग ब्रिज असम में सिंगला नदी के ऊपर बना है। पिछले कई सालों से छात्र और वहां के लोग बाकी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
सोमवार को चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्र भी स्कूल से घर लौट रहे थे। जैसे ही बच्चे पुल पार कर रहे थे, यह अचानक टूट गया और कई छात्र नदी में गिर गए। हैंगिंग ब्रिज को टूटता देख वहां मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाई और भागकर बच्चों को बचाया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में कम से कम 30 छात्र जख्मी हुए हैं। इलाज के लिए छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं गांववालों ने बताया कि क्रॉसिंग के लिए इस ब्रिज को तीन साल पहली ही बनाया गया था।
Recent Comments