Saturday, December 14, 2024
HomeChamba Newsहिमाचल : बोलेरो जीप खाई में गिरी, पंचायत प्रधान की मौत

हिमाचल : बोलेरो जीप खाई में गिरी, पंचायत प्रधान की मौत

Bharmour News Today : भरमौर के धरवाला-लिल्ह-प्रीणा संपर्क मार्ग (Dharwala-Lilh-Preena link road in Bharmour) पर रविवार देर रात 9 बजे के करीब एक बोलेरो कैंपर गाड़ी (Bolero camper vehicle) खाई में गिर गई। इस हादसे में गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश की जारी है।

मृतक की पहचान ग्राम पंचायत प्रीणा (Gram Panchayat Preena) के प्रधान अजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं लापता व्यक्ति मृतक अजीत कुमार का चचेरा भाई बताया जा रहा है। जानकारी के अुनसार गाड़ी में 5 लोग सवार थे लेकिन दुर्घटना से कुछ समय पहले ही 3 लोग गाड़ी से उतर गए थे।

यह भी पढ़े :    गोशाला गिरने से मलबे में दबी महिलाएं; एक महिला की मौत

वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से अजीत कुमार के शव को सड़क तक पहुंचाया। वहीं देर रात तक पुलिस की टीम स्थानीय लोगों के साथ लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़े :  Alto कार सड़क से नीचे गिरी, हादसे में 3 लोगों की मौत

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments