खबर आपको बता दें शिमला चौपाल उपमंडल (Shimla Choupal sub-division) के कुपवी थाना अंतर्गत टिक्कर क्षेत्र में एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त (accident) होने से छह लोग घायल हो गए। घायलों में चार स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है। हादसा वीरवार शाम चार बजे के करीब डिम्मी नामक स्थान पर हुआ।
Breaking News : Recruitment of 4000 pre primary teachers in Himachal
पुलिस से ताजा मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो कैंपर (HP08A-4247) में छह लोग सवार थे। डिम्मी में चालक ने नियंत्रण खोया और बोलेरो सड़क से फिसलकर लगभग 80 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल कुपवी (Civil Hospital Kupvi) लाया गया। इनमें पांच को आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) रैफर किया गया है। इनमें चालक 45 वर्षीय नारायण और लक्ष्मी देवी के अलावा बच्चे गौरव, आंचल, आयुश और रूही शामिल हैं। चारों बच्चों की आयु 8 से 15 वर्ष बताई गई है।
हिमाचल में नौकरी : 1000 पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला (CLICK HERE)
पुलिस के अनुसार आंचल के अलावा अन्य सभी को आईजीएमसी (IGMC) रैफर किया गया है। इनमें लक्ष्मी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी टिक्कर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
डीएसपी चौपाल शिमला राज कुमार (DSP Choupal Shimla Raj Kumar) ने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
Recent Comments