Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदुःखद : झाड़ियों में मिला किशोर का शव, नशे की ओवरडोज माना...

दुःखद : झाड़ियों में मिला किशोर का शव, नशे की ओवरडोज माना जा रहा मृत्यु का कारण

पांवटा साहिब उपमंडल की हिमुडा कालोनी में झाड़ियों के बीच एक किशोर का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किशोर की मौत नशे की ओवरडोज से हो सकती है क्योंकि किशोर के शव के पास नशे की दवाइयों की दो खाली शीशियां भी बरामद हुई हैं। सूचना मिलने के बाद डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर और थाना प्रभारी संजय शर्मा टीम सहित मौके पर पहुंचे। बेसुध हालत में करीब 15-16 वर्षीय किशोर को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि झाड़ियों में कोई किशोर बेसुध पड़ा है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। उसकी जेब से 2 खाली शीशियां भी बरामद हुई हैं। इसलिए आशंका है कि नशे की ओवरडोज ली हो। हालांकि स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगी।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments