Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : बाइक-ट्रक की टक्कर जेई की मौत

दर्दनाक हादसा : बाइक-ट्रक की टक्कर जेई की मौत

A motorcyclist was killed, while one was seriously injured when a bike and truck collided near Har Rain Shelter on Jawali-Nagrota Suriyan road. The deceased has been identified as Sham Singh (53) son of Purna Singh resident of Fariyan, while the injured has been identified as Raveen Mishra (57) resident of Dharamshala.

Jawali-Nagrota Suriyan road पर हार रेन शेल्टर के पास बाइक व ट्रक की टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान शाम सिंह (53) पुत्र पूर्ण सिंह निवासी फारियां के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान रवीन मिश्रा (57) निवासी धर्मशाला के रूप में हुई है।

शाम सिंह लोक निर्माण विभाग जवाली में बतौर जेई, जबकि रवीन मिश्रा बतौर वर्क इंस्पेक्टर कार्यरत हैं। शाम सिंह व मिश्रा कार्य को देखने के लिए नाणा में गए थे तथा वहां से वापस आ रहे थे कि हार रेन शेल्टर के पास Jawali to Nagrota Suriyan की तरफ जा रहे ट्रक के साथ टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जवाली में उपचार हेतु लाया गया, जहां पर शाम सिंह को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे घायल को टांडा में रैफर किया गया। DSP Jawali Siddharth Sharma ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु नूरपुर भेज दिया है, जबकि घायल को टांडा में रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments