Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsऊना में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कूटी की टक्कर में 2 लोगों की...

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कूटी की टक्कर में 2 लोगों की मौत

Two persons have died in a painful road accident in Una district headquarters. The accident took place on Friday afternoon when bike-borne youths thrashed a man going on a scooty.

Bike Scooty road accident in Una Himachal

ऊना जिला मुख्यालय में हुए दर्दनाक सडक़ हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हुई है। हादसा शुक्रवार दोपहर बाद तब हुआ जब बाइक सवार युवकों ने स्कूटी पर जा रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी।

हिमाचल कैबिनेट बैठक: आउटसोर्स कर्मियों की पॉलिसी, Multi Task Worker भर्ती समेत इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

इस हादसे में स्थानीय व्यवसायी एवं भड़ौलियां कलां के ओंकार चंद शर्मा (एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष करुण शर्मा के पिता) की मौत हो गई। हादसे में दूसरे मृतक की पहचान साहिल मेहता (22) पुत्र ओम प्रकाश के रूप में हुई है। इस हादसे में Ropar (Punjab) का 20 वर्षीय युवक मंजोध सिंह भी घायल हो गया जोकि बाइक चला रहा था।

हिमाचल में 20% तक फीस, 25% तक बढ़े कॉपी-किताबों के दाम

बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद घायल बाइक और स्कूटी सवार को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे। एसएचओ.सदर सर्वजीत सिंह सहित पुलिस की टीम मौका पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments