Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsदुखद हादसा : HRTC वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार युवक...

दुखद हादसा : HRTC वोल्वो बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Nahan Sirmaur News : हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम की वोल्वो बस (HRTC Volvo bus HP 66-5558) से टक्कर होने पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और उसके पीछे बैठा एक युवक भी घायल हो गया। HRTC वोल्वो बस हरिद्वार से मंडी (HRTC Volvo bus Haridwar to Mandi) जा रही थी।

पुलिस से जो सूचना मिली है उसके अनुसार जब ये बस माजरा में मेलियों पुलिया पर पहुंची तो विपरीत दिशा से तेज रफ़्तार में आ रही बाइक ( HP17G – 3452) की चालक साईड में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार लड़के बाइक सहित सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर पर चोट लगी थी,जबकि पीछे बैठे लड़के को हल्की चोटें आई।

जानकारी के अनुसार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर मोटरसाइकिल चालक परमिंद्र पुत्र जगदीश चंद्र निवासी क्यारदा तहसील पावटा साहिब (Paonta Sahib) को मृत घोषित कर दिया।

हम आपको सूचित कर रहे हैं कि घायल व्यक्ति की पहचान अरमान पुत्र हबीब निवासी जगतपुर तहसील पांवटा साहिब (Jagatpur tehsil Paonta Sahib) के रूप में हुई है। यह मामला माजरा पुलिस ने दर्ज किया गया है . यह घटना सोमवार शाम की बताई गई है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments