Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsअनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत

अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी बाइक, 29 वर्षीय युवक की मौत

सिरमौर जिले के नाहन (Nahan in Sirmaur district) के कौलांवालाभूड़ के समीप ढांगवाला में देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे (Accident) में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बलजीत और मुकेश रात के समय बाइक (HP 71-8142) से घर जा रहे थे। ढांगवाला के समीप पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय बलजीत कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी खंदा क्यारी, तहसील नाहन (Tehsil Nahan) की मौत हो गई।

जबकि घायल 29 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बुडरा को स्थानीय लोगों ने मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया। जहां से उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments