Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsतेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत

तेज रफ़्तार बाइक डिवाइडर से टकराई , 16 के लड़के की मौत

Ghumarwin Bilaspur News : बिलासपुर जिला के पुलिस थाना घुमारवीं के तहत गुजरने वाले कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur Nerchowk forelane Ghumarwin Bilaspur) पर टिहरा टनल (Tehra tunnel) के समीप बुधवार देर शाम एक बाइक डिवाइडर (bike collided with a divider) से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई तथा 2 नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक की पहचान अरुण कुमार (16) पुत्र वीर सिंह मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (Moradabad, Uttar Pradesh) के तौर पर हुई है। पुलिस ने युवक के शव काे पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, जबकि हादसे में अनिकेत (14) मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा सुनील कुमार (14) उत्तराखंड (Uttarakhand) गंभीर रूप से घायल हो गए।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार शाम को अरुण, सुनील व अनिकेत तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (Kiratpur-Nerchowk forelane) पर जा रहे थे।

जब बाइक टिहरा टनल के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार युवक नीचे गिर गए तथा बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को Civil Hospital Ghumarwin लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें AIIMS Bilaspur (Kothipura) रैफर किया गया।

यह भी पढ़े : हिमाचल से बड़ी खबर : 2 सगे भाइयों की हत्या

यहां पर अरुण कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इन युवकों के परिजन इसी क्षेत्र में क्वार्टर लेकर रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP Ghumarwin Chandrapal Singh ने की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments