Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के...

दर्दनाक हादसा : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, 23 साल के युवक की मौत

Bike accident Una Amb road Himachal

Amb Una News : ऊना-अम्ब रोड पर बसाल चौक में टिप्पर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी टिप्पर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304ए व 187 मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
A bike-riding youth has died due to a collision with a tipper in Basal Chowk on Una-Amb road. The police have registered a case in this regard against the accused tipper driver under sections 279, 304A and 187 of the Motor Vehicles Act of the IPC.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

मृतक की पहचान अंगेश कुमार (23) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए राजेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश ने कहा कि वह मौजूदा समय में बसाल में झुग्गियों में रहता है। वह व उसका भाई अंगेश अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर घर जा रहे थे।

हिमाचल में सरकारी भर्ती में बड़ा बदलाव : यहाँ जाने

जब वे बसाल चौक पर पहुंचे तो एक टिप्पर तेज रफतारी से आया, जिसने उसके भाई को टक्कर मार दी। हादसे में उसके भाई अंगेश को काफी चोटें आईं। वहीं टक्कर मारने के बाद टिप्पर चालक टिप्पर सहित मौके से भाग गया।

स्थानीय लोगों की सहायता से घायल अंगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments