Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala Newsअति दर्दनाक : हाईवे पर अनियंत्रित हुई बाइक, युवक की मौत

अति दर्दनाक : हाईवे पर अनियंत्रित हुई बाइक, युवक की मौत

पपरोला ( Paprola ) : नैशनल हाईवे पर तारागढ़ के समीप शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन कुमार (23) पुत्र दीप कुमार निवासी सलियाणा (Saliana) के रूप में हुई है।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक अमन बाइक (एचपी 63सी-2098) पर बैजनाथ (Baijnath) की ओर आ रहा था कि तारागढ़ के समीप वह बाइक पर नियंत्रण खो बैठा। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके चलते अमन को सिर में चोटें आईं।

SDM Baijnath Salim Azam ने बताया कि वह धर्मशाला (Dharamsala) से एक बैठक में भाग लेकर वापस आ रहे थे तो तारागढ़ में लोगों की भीड़ को देखकर गाड़ी रोकी। इस दौरान एक टैक्सी चालक मौके पर पहुंचा और लोगों की मदद से घायल बाइक चालक को आयुर्वेद अस्पताल ले गया।

घायल बाइक सवार के सिर व कान में गहरी चोटें आई थीं। थाना प्रभारी पूजा कौंडल ने बताया कि अस्पताल में उक्त बाइक सवार को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments