Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsइतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत…

इतना भयानक हादसा की दो भाइयों में से एक की मौत…

Himachal Bilaspur News : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन (bike accident Kiratpur Nerchowk forelane) पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र मितियां नालागढ़ (Nalagarh), बाइक ( Bike HP12 M-4701) पर सवार होकर भगेड से वापिस घर की तरफ जा रहे थे।

जानकारी आपको दे दें कि इस दौरान अचानक बाइक फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल (Bilaspur Hospital) लाया गया, जहां पर सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments