Wednesday, December 18, 2024
HomeChamba Newsदर्दनाक : बाइक पर ट्रिपल राइडिंग, 2 युवकों की मौत

दर्दनाक : बाइक पर ट्रिपल राइडिंग, 2 युवकों की मौत

बाइक पर ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो युवकों की जान चली गई, जबकि तीसरा घायल है. मामला Himachal Pradesh के Chamba जिले का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, Chamba के Chuvadi Raipur मार्ग पर शनिदेव मंदिर के पास एक बाइक हादसे का शिकार हो गई. बाइक पर एक नाबालिग सहित तीन लड़के सवार थे. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल है. मंगलवार सुबह की यह घटना है. मृतकों की पहचान रोहित (17) निवासी गांव सारणा और गौतम (18) निवासी वार्ड नंबर सात चुवाड़ी के रूप में हुई. अभिषेक (18) घायल है और उपचाराधीन है

मृतकों को फौरी राहत दी

बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित हो गई और पैरापिट से टकराकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. रोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम ने Tanda Medical College के पास दम तोड़ दिया. अभिषेक का उपचार Chuvadi Civil Hospital में चल रहा है. मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने दस-दस हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी की है. घायल को पांच हजार रुपये दिए गए हैं. DSP Dalhousie Vishal Verma ने कहा कि चुवाड़ी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments