Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsबड़ा हादसा टिप्पर के अचानक खाई में गिरने से चालक….

बड़ा हादसा टिप्पर के अचानक खाई में गिरने से चालक….

हिमाचल के हमीरपुर ज़िला मुख्यालय के समीप एक सड़क दुर्घटना (Tipper accident Hamirpur Himachal) का मामला सामने आया है। हादसे में टिप्पर (HP 67-8187) के अचानक खाई में गिरने से चालक को गंभीर चोटें आई है।

ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक चालक को एंबुलेंस में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। टिप्पर चालक क्रशर से बजरी भर कर हमीरपुर(Hamirpur) की ओर आ रहा था। मुही के पास टिप्पर गहरी खाई में गिर गया। घटना के दौरान चालक अकेला ही गाड़ी में मौजूद था।

मिली सूचना के मुताबिक चालक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। टिप्पर को प्रदीप कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी कोटलु तहसील टौणी (resident of Kotlu tehsil Tauni) चला रहा था।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments