Sunday, December 15, 2024
HomeEnglish Newsगलती से कांग्रेस की सरकार बनी तो चल नहीं पाएगी : सीएम

गलती से कांग्रेस की सरकार बनी तो चल नहीं पाएगी : सीएम

सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि हिमाचल में अगर गलती से कांग्रेस की सरकार बन गई तो वो चल नहीं पाएगी। यह तंज उन्होंने राजस्थान में उपजे हालातों को लेकर किया। CM Jai Ram Thakur says that if Congress government is formed by mistake in Himachal, then it will not be able to run. He made this taunt about the situation arising in Rajasthan.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

जयराम ठाकुर बीती शाम बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भंगरोटू में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। Jai Ram Thakur was speaking while addressing a public meeting after inaugurating and laying foundation stones of various development projects at Bhangrotu in Balh assembly constituency last evening.

जनसभा को संबोधित करते सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur addressing the public meeting)

हिमाचल में पेंशनरों के लिए खुसखबरी, बरसेगा पैसा

जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस स्थायी सरकार देने की स्थिति में नहीं है। राजस्थान से कभी भी सरकार के जाने की खबर आ सकती है। आज देश भर में कांग्रेस सरातल की तरफ जा रही है और इनके पास नेतृत्व ही नहीं बचा है। Jai Ram Thakur said that the Congress was not in a position to provide a stable government. The news of the government’s departure can come from Rajasthan anytime. Today, the Congress across the country is going towards the surface and they have no leadership left.

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

यह सिर्फ परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। देश में अगर मजबूत नेतृत्व किसी के पास है तो वो भाजपा के पास नरेंद्र मोदी के रूप में है। देश और प्रदेश आज नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। लोग स्थायी सरकार चाहते हैं जो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।
It has become just a family party. If anyone has a strong leadership in the country, then it is with the BJP in the form of Narendra Modi. The country and the state today stand with Narendra Modi. People want a stable government which only BJP can give.

विभागीय लापरवाही से एरियर से वंचित रह गए कर्मचारी

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के विकास के लिए जो भी संभव था वो उन्होंने किया। जो जिस क्षेत्र के लोगों ने मांग रखी उसे समय रहते पूरा किया गया। जो कुछ काम शेष रह गए हैं उन्हें आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। Jai Ram Thakur said that he did whatever was possible for the development of Mandi district. The demand made by the people of the area was fulfilled in time. The remaining works will be completed in the coming time.

उन्होंने कहा कि विकास कभी भी रूकता नहीं है लेकिन आज मंडी जिला के लोगों को स्वाभिमान के लिए खड़े होने की जरूरत है। मंडी जिला में किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, यह संगठन तय करेगा, लेकिन लोगों ने सिर्फ एक ही बात को देखना है कि भाजपा के साथ चलना है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments