Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा घोटाला : पंचायतों में 4.86 करोड़ का घपला

हिमाचल में बड़ा घोटाला : पंचायतों में 4.86 करोड़ का घपला

Out of 3640 panchayats of Himachal Pradesh, a scam of Rs 4.86 crore has come to the fore in the social audit conducted in 1096 panchayats. Irregularities have been found in 5576 development works done in these panchayats. Surprisingly, only Rs 21,074 has been recovered in it so far.

Himachal Pradesh की 3640 पंचायतों में से 1096 पंचायतों में किए गए सोशल ऑडिट में 4.86 करोड़ रुपए का घपला सामने आया है। इन पंचायतों में किए गए 5576 विकास कार्यों में अनियमितता पाई गई है। हैरानी की बात यह है कि इसमें अभी तक 21,074 रुपए की ही रिकवरी हुई है।

4.86 करोड़ में से 2.14 करोड़ रुपए वित्तीय अनियमितताओं व 2.72 करोड़ रुपए डेविएशन के हैं या यूं कहें कि एक कंपोनैंट का पैसा दूसरे कंपोनेंट पर खर्च किया गया है। MNREGA के सोशल ऑडिट के लिए गठित सामाजिक अंकेक्षण इकाई ने संबंधित बीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह बेढंगापन चालू वित्त वर्ष 2021-22 की है
प्रदेश में 4.86 करोड़ रुपए यह अनियमितता चालू वित्त वर्ष 2021-22 की है। प्रदेश में नए पंचायत पदाधिकारियों को अपना कार्यभार संभाले हुए अभी 10 महीने ही हुए हैं और घपले सामने आने लग गए हैं। मनरेगा की वित्तीय अनियमितता में जिला Sirmaur सबसे आगे है। सिरमौर में 90.24 लाख की कथित अनियमितता सामने आई है। इसी तरह डेविएशन में जिला किन्नौर में 1.86 करोड़ की कथित अनियमितता सामने आई है।

हिमाचल के किस जिले में कितने का घपला

बिलासपुर (Bilaspur) में 16.90 लाख की अनियमितताएं
चम्बा(Chamba) में 4.60 लाख की गड़बड़ी
हमीरपुर(Hamirpur) में 10.52 लाख का घपला
कांगड़ा(Kangra) में 35.82 लाख की अनियमितता
किन्नौर(Kinnaur) में 1.92 करोड़ की हेर-फेर
कुल्लू(Kullu) में 20 लाख की गड़बड़ी
लाहुल-स्पीति(Lahul-Spiti) में कोई गड़बड़ी नहीं
मंडी(Mandi) में 15.96 लाख की अनियमितताएं
शिमला(Shimla) में 465 विकास कार्यों पर सवाल
सिरमौर(Sirmaur) में 1.41 करोड़ का गड़बड़झाला
सोलन(Solan) की 39 पंचायतों में घपला
ऊना(Una) में 10.53 लाख की अनियमितता

सामाजिक अंकेक्षण इकाई के निदेशक टेक चंद कश्यप ने बताया कि प्रदेश में 1096 ग्राम पंचायतों को सोशल ऑडिट किया गया है। इन पंचायतों में 4.86 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता सामने आई है। यह राशि इसलिए भी ज्यादा लग रही है क्योंकि कोविड काल में सोशल ऑडिट नहीं हुआ है।

In which district of Himachal how many scams?
- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments