Himachal Pradesh के 18.71 लाख ration card holders के लिए राहत की खबर है। उपभोक्ताओं को November and December माह की चीनी का कोटा एकमुश्त मिलेगा। जिससे उपभोक्ताओं की समस्या दूर होगी। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश जिलों में खाद्य और आपूर्ति विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है।
Big news ration card holders Himachal
यह भी पढ़ें : Weather Himachal : हिमाचल में अगले 3 दिन बारिश और बर्फबारी
district Kullu में 4 हजार 563 क्विंटल चीनी की खेप पहुंच गई है। जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से छह हजार क्विंटल चीनी की डिमांड भेजी गई थी। विभाग चीनी की आवंटन प्रक्रिया शुरू करेगा।
Himachal government depot में संबंधित परिवार को चीनी राशनकार्ड पर प्रति सदस्य 500-500 ग्राम मिलती है। प्रदेश के कई जिलों में दिवाली के बाद दिसंबर महीने तक सरकारी डिपो में चीनी नहीं मिल पाई थी। ऐसे में उपभोक्ता बाजारों से महंगे दाम पर चीनी खरीदने को मजबूर हो गए थे।
यह भी पढ़ें : वाह जी वाह : जिंदा लोगों को राशन नहीं, मर चुके BPL सूची में शामिल
Price for Antyodaya 13 and APL is Rs 30 per kg
Himachal government depot में Antyodaya को 13 रुपये प्रतिकिलो चीनी आवंटित की जाती है। जबकि APL category को 30 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिलती है। इससे पूर्व उपभोक्ता बाजारों से 50 रुपये प्रतिकिलो चीनी खरीद रहे थे।
खाद्य, आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक कुल्लू शिव राम ने बताया कि विभाग के गोदामों में चीनी की खेप पहुंच गई है। उपभोक्ताओं को नवंबर और दिसंबर का कोटा एक साथ दिया जाएगा। इसका आवंटन विभाग जल्द शुरू करेगा।
Recent Comments