Saturday, December 14, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खबर : 4 मंजिला इमारत गिरी, कई दबे - एक को...

बड़ी खबर : 4 मंजिला इमारत गिरी, कई दबे – एक को किया गया रेस्क्यू

A very big news is coming out from Solan district of Himachal Pradesh. In fact, a four-storey building collapsed in Sector-2 of Parwanoo, an industrial area located here. It is being told that many people are trapped under the rubble of the building. A buried person has been rescued. Let us tell you that after coming to know about the matter, the people of the local administration, who reached the spot, started the rescue operation and started trying to bring out the trapped people. According to the information received, this incident has come to the fore around 1.30 pm.

Himachal Pradesh के Solan district से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है।

वास्तव में, यहां स्थित industrial area Sector-2 of Parwanoo में चार मंजिला इमारत गिर गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। दबे हुए एक शख्स को रेस्क्यू कर लिया गया है।

आपको बता दे की मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के लोगों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दबे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर डेढ़ बजे के करीब पेश आया है।

पुरानी होने की वजह से जर्जर हो गई थी कंपनी की इमारत

आपको बता दे की अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि यह इमारत किसी नाम कंपनी की थी, जो कि पुरानी होने की वजह से जर्जर हो गई थी। वहां, मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि इमारत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के भवनों व लोगों में अफरातफरी मच गई थी।

आपको बता दे की हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों सहित दमकल विभाग के कर्मचारी, सहायक आयुक्त परवाणू, नगर परिषद परवाणू के अध्यक्ष समेत अन्य मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस व फायर विभाग के कर्मचारियों ने इमारत में दबे लोगों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments