Thursday, December 19, 2024
HomeBlogsबड़ी खबर : खाई में समाई कार युवा डॉक्टर की मोत

बड़ी खबर : खाई में समाई कार युवा डॉक्टर की मोत

Himachal Pradesh में एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की खबर सामने आ रही है। मामला Chamba district स्थित Churah क्षेत्र के तहत पड़ते Chanju-Nakarod road का है। यह हादसा इतना भंयकर था कि इसमें कार सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

Big news doctor death in Chamba

अस्पताल ले गए पर देर हो चुकी थी (taken to hospital but it was too late)
इस हादसे में जान गंवाने वाले doctor की पहचान Ankush’s son Dharam Singh निवासी वार्ड नंबर तीन जेल रोड, District Mandi के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार देर शाम डॉक्टर अंकुश वैक्सीनेशन कैंप से वापस नकरोड़ की ओर लौट रहे थे।

इस बीच जब वे रास्ते में चमयाग कैंची मोड़ के पास पहुंचे तो उनका कार पर से नियंत्रण छूट गया। जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं, हादसे में घायल डॉक्टर को प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया। परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस (Police trying to find out the reason)
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments