Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, चालक की मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Arki News : Himachal Pradesh के Solan district के Arki sub-division के तहत Karadaghat-Mangu Link Road में हुई कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

आपको यह भी बता दे की दोनों घायलों को Arki Hospital से IGMC Shimla रैफर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शाम तीन बजे के करीब Delhi से Ambuja Mining की ओर एक गाड़ी जा रही थी जो Karadaghat-Mangu link road में गागल के समीप चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़े : क्या 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे!

आपको यह भी बता दे की हादसे के समय कार में 3 लोग सवार थे। इनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान गंभीर रूप से घायलों को Civil Hospital Arki लाया गया

जहां से 2 घायलों सुबेन्द्र व ज्योति को IGMC Shimla रैफर किया गया जबकि चिकित्सकों ने एक व्यक्ति राजेश जो गाड़ी का चालक था, उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संदीप शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : हिमाचल में 150 पदों को भरने के लिए दो दिन होंगे Interview

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments