Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsकार खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत

कार खाई में गिरी, 2 सगे भाइयों समेत 3 की मौत

Three people died and one person was injured in a car accident that happened near Bhutli Manal in Nauhradhar tehsil of Sirmaur district. In this incident that happened late in the evening, 3 people of the same village have lost their lives. According to the information, all these people were returning from a wedding ceremony. During this the car fell into the ditch.

Bhutli Manal in Nauhradhar tehsil Sirmaur district

सिरमौर जिले (Sirmaur District) की नौहराधार तहसील (Nauhradhar tehsil) के भूटली मानल के पास हुए एक कार हादसे में 3 लोगों की मौत व एक व्यक्ति घायल हो गया है। देर शाम हुए इस हादसे में एक ही गांव के 3 लोग मौत के मुंह में समा गए हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान कार खाई में गिर गई।

हादसे मारे गए लोगों की पहचान कमल राज (55) पुत्र जगत राम निवासी भूटली मानल, राकेश ठाकुर (46) पुत्र संतराम निवासी लाना वसाली, सुदर्शन (52) पुत्र जगत राम निवासी भूटली मानल के रूप में की गई है। मृतकों में 2 सगे भाई बताए जा रहे हैं। घायल व्यक्ति की पहचान ओम प्रकाश (45) पुत्र मीन सिंह के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को घटना स्थल से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल राजगढ़ (civil hospital Rajgarh) पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments