Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुखद : बाजार में बेशुद्ध अवस्था में मिला महिला शव

अति दुखद : बाजार में बेशुद्ध अवस्था में मिला महिला शव

A woman doing a goldsmith shop in Bharedi Bazar of Hamirpur Bhoranj sub-division suddenly died. The police registered a case and took the body in possession and sent it to the district hospital for post-mortem. According to the information received, like everyday, Anu wife Anil Kumar village Badaihar opened her shop between 9 and 10 am and stayed for some time. After that the woman was found lying in an unhygienic condition on a mound in Palli village, which was taken to the primary health center by the local people. Where doctors declared him brought dead.

Bharedi Bazar of Bhoranj Hamirpur Himachal

हमीरपुर भोरंज उप मंडल के भरेड़ी बाजार में सुनार की दुकान करने वाली एक महिला की अचानक मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह अनु पत्नी अनिल कुमार गांव बडैहर ने 9 से 10 बजे के बीच अपनी दुकान खोली और कुछ समय तक रही। उसके बाद महिला पल्ली गांव के एक टियाले पर बेशुद्ध अवस्था में पड़ी हुई मिली, जिसे स्थानीय लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : अजीब मामला : स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पास की लिखित परीक्षा, हासिल किए 32 अंक, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ था, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर वेंकटेश्वर सिंह रणौत ने बताया कि उक्त महिला जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाई गई तो उसमें थोडी जान थी, लेकिन कुछ भी बोलने में असमर्थ थी।

भोरंज पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला अपने पीछे 2 बच्चे व पति को छोड़ गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। थाना प्रभारी सूरम सिंह का कहना है कि पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा जांच जारी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments