Sunday, December 15, 2024
HomeIndiaनया साल में 52 दिन ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त

नया साल में 52 दिन ही शादी के लिए शुभ मुहूर्त

यह तो आपको पता होगा नया साल 2023 आ रहा है। ऐसे में शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए युवा भी लालायित हैं, पर आपको यह नहीं पता होगा की नए साल यानी वर्ष 2023 में सिर्फ 52 दिन ही ऐसे हैं, जिसमें विवाह के बंधन में बंधा जा सकता है। यानी साल के 365 दिन में महज युवाओं के लिए 52 दिन ही शादी के लिए शुभ माने गए हैं।

You must know that the new year 2023 is coming. In such a situation, the youth are also eager to get married in the holy bond, but you would not know that there are only 52 days in the new year i.e. in the year 2023, in which marriage can be tied. That is, out of 365 days of the year, only 52 days are considered auspicious for marriage for the youth.

आपको बता दे की इन 51 दिनों को छोड़ दें तो बाकी दिनों में शादी को वर्जित माना जाता है। महीनों की बात करें तो जनवरी में 6 दिन ही ऐसे हैं, जिसमें शादी हो सकती है। इनमें 15, 18, 25, 26, 27 और 30 जनवरी को ही शादी का शुभ मुहूर्त है।

Let me tell you that except for these 51 days, marriage is considered prohibited in the rest of the days. Talking about months, there are only 6 days in January in which marriage can take place. Of these, only 15, 18, 25, 26, 27 and 30 January are auspicious for marriage.

इसके बाद फरवरी में छह, सात, नौ, 10, 12, 13, 14, 16, 22, 23, 27 और 28 फरवरी को शादी की जा सकती है। यानी फरवरी में 12 दिन शादी के शुभ मुहूर्त के लिए हैं। फिर मार्च में छह, नौ, 11 और 13 मार्च का मुहूर्त अच्छा है।

अप्रैल में शादी के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। मई में तीन, छह, आठ, नौ, दस, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 29 और 30 मई को शादी के लिए अच्छे हैं। जून में नौ दिन ऐसे हैं, जब शादी के लिए शुभ मुहूर्त है। इसमें एक, तीन, पांच, छह, सात, 11, 12, 23 और 26 जून शामिल हैं।

फिर जुलाई से अक्तूबर तक यानी चार महीने शादी का कोई योग नहीं है। नवंबर में सिर्फ चार दिन शुभ मुहूर्त है, 23, 27, 28 और 29 नवंबर ही ऐसे दिन आ रहे हैं, जिसमें शादी की जा सकती है। इसके बाद साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में छह, सात, नौ और 15 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त जुड़ रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments