Thursday, December 19, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsअति दुखद : सड़क दुर्घटना में 28 साल के सैनिक की मौत

अति दुखद : सड़क दुर्घटना में 28 साल के सैनिक की मौत

हमीरपुर जिले के थाना सदर के अंतर्गत पनियाला निवासी (Road accident Sadar police station of Hamirpur) एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान पनियाला ग्राम पंचायत देई दा नौंण गांव निवासी अखिल राणा (28) पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो सेना में तैनात (Posted in the army) था और इन दिनों छुट्टी पर घर आया था।

जानकारी के अनुसार अखिल राणा मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमीरपुर से एनआईटी (Hamirpur towards NIT) की ओर जा रहा था। उसकी बाइक फिसल गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें कि अखिल राणा कुपवाड़ा सैक्टर में तैनात था। 4 जैक राइफल की टुकड़ी ने पूरे सैन्य सम्मान के साथ अखिल को अंतिम विदाई दी। अखिल अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और एक साल की बेटी छोड़ गया है। मौत की खबर सुनकर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments