Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsस्विफ्ट कार हादसा… पति-पत्नी की मौत, डेढ़ साल की बच्ची…

स्विफ्ट कार हादसा… पति-पत्नी की मौत, डेढ़ साल की बच्ची…

शिमला जिला के जुब्बल क्षेत्र के अंटी भालू क्यारी घेली प्रोजेक्ट सड़क पर वीरवार शाम करीब 6:10 बजे एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक स्विफ्ट कार (HP 10-9397) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ साल की बच्ची लापता है। मृतकों की पहचान सुशील कपरेटा (29) पुत्र साहबू राम गांव व डाकघर झालटा तहसील जुब्बल (Post office Jhalta tehsil Jubbal) व पत्नी ममता (27) के रूप में की गई है। दोनों के शव घटनास्थल से बरामद किए गए है।

आपको बता दे की हादसे के समय, सुशील व ममता अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ कार में सवार थे। इसी दौरान कार पावर नदी में गिर गई और अब अंधेरे के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है। बच्ची का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।

स्थानीय अधिकारियों और बचाव दल ने रात भर खोजबीन जारी रखी है, लेकिन अंधेरे और नदी के उफान के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं। पुलिस और आपातकालीन सेवाएं दुर्घटनास्थल पर जुटी हैं और बच्ची की तलाश में हर संभव प्रयास कर रही हैं।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments