पांवटा साहिब के अंबोया से दुखद खबर आई है । यहां एक 30 वर्षीय किशोर की ब्लड कैंसर से मौत हो गई। अंकित का इलाज पीजीआई में चल रहा था। बुधवार को पीजीआई से घर जाते समय अंकित की मौत हो गई। युवक की मौत की दुखद खबर सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार अंकित शर्मा पुत्र ज्ञान चंद शर्मा निवासी अंबोया करीब 3 साल से ब्लड कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिसका इलाज पीजीआई से चल रहा था। युवक नाहन में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की तैयारी कर रहा था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक युवक रोजाना शहर की महिमा लाइब्रेरी (Mahima Library) में जाकर पढ़ाई करता था। लिहाजा युवक के निधन के शोक में लाइब्रेरी को भी बुधवार को बंद रखने का फैसला भी लिया गया है।
आपको बता दे की अंकित शर्मा नवयुवक मंडल अंबोया के अध्यक्ष भी थे। अंकित के पिता स्कूल में लैब असिस्टेंट के पद से रिटायर हुए हैं, एक बहन भी है। बिना जाति और धर्म का भेदभाव किए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अंकित रात-दिन समाज सेवा में तत्पर रहता था। मृदुभाषी समाजसेवी की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है।
Recent Comments