Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsदर्दनाक हादसा बाइक और ट्रक की टक्कर में 32 साल के अनिल...

दर्दनाक हादसा बाइक और ट्रक की टक्कर में 32 साल के अनिल की मृत्यु

#हिमाचल के #हमीरपुर जिला से गुजरने वाले राष्ट्रीय राज मार्ग हमीरपुर – शिमला (National Highway Hamirpur-Shimla) पर कस्बा डिडवीं -टिक्कर (Didwin-Tikkar) के पास शनिवार को ट्रक के नीचे आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के शनिवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे बाइक सवार अनिल कुमार आयु 32 वर्ष पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है।

जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार मृतक गांव चौंतड़ा डाकघर मैड़ जिला हमीरपुर (village Chauntara Post Office Maid, district Hamirpur) का निवासी बताया जा रहा है। मृतक अनिल कुमार भोटा से हमीरपुर (Bhota towards Hamirpur) की तरफ़ आ रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार काफी रफ्तार से जा रहा था। मृतक विवाह – शादियों में खाना बनाने का काम करता था इसके साथ ही वो पलंम्बर का काम भी करता था।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। बाइक स्वर की मौत मोको पर ही मौत हो गई थी और पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर हमीरपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments