Tuesday, October 29, 2024
HomeHimachal Newsआंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

Anganwadi helper Dadasiba Kangra Himachal

काँगड़ा के डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आती कनोल पंचायत में रविवार सुबह आंगनबाड़ी हेल्पर के पद पर कार्यरत एक महिला ने खुद को आग लगा ली। A woman working as an Anganwadi helper set herself ablaze on Sunday morning in Kanol Panchayat under Dadasiba tehsil of Kangra.

आपको बता दे की महिला का 80 फीसदी शरीर जल चुका है। महिला को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। Let us tell you that 80 percent of the woman’s body has been burnt. The woman has been referred to the Medical College Tanda due to her critical condition.

महिला की पहचान रानो दवी (48) पत्नी सुरेश कुमार निवासी कनोल पंचायत के तौर पर हुई है। The woman has been identified as Rano Davi (48) wife Suresh Kumar resident of Kanol Panchayat.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

उक्त महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

महिला के पति ने बताया कि रविवार सुबह रानो देवी ने हमें चाय बनाकर दी और उसके तुरंत बाद कमरे के अंदर चली गई। इसके बाद हमने आग की लपटें निकलती देखीं और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

आवाज सुनकर हम सभी मिलकर कमरे की तरफ गए लेकिन कमरा बंद था। काफी मशक्कत के बाद हमने कमरे को खोला और देखा तो रानो देवी आग की लपटों से घिरी थी।

इसके बाद तुरंत हमने आग को बुझाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल डाडा सीबा पहुंचाया । यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। After this, we immediately extinguished the fire and took it to Civil Hospital Dada Siba through 108 ambulance. Here the doctors immediately referred him to the Medical College Tanda after first aid.

उधर, घटना के संबंध में डीएसपी देहरा विशाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया महिला को टांडा रेफर किया गया है पुलिस जांच कर रही है। महिला स्टेटमेंट देने की हालत में नहीं है On the other hand, DSP Dehra Vishal Verma was talked to regarding the incident, he told that the woman has been referred to Tanda, the police is investigating. woman is not in a condition to give statement

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments