Tuesday, October 22, 2024
HomeHimachal NewsBilaspur Newsहिमाचल में हैरंतअंगेज कारनमा ; स्कूटी के साथ हवा में उड़ गया...

हिमाचल में हैरंतअंगेज कारनमा ; स्कूटी के साथ हवा में उड़ गया शख्स!

पैराग्लाइडिंग हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में बंदला पहाड़ी (Paragliding Bandla Hill Bilaspur district of Himachal Pradesh) की चोटी से आयोजित की जाती है। बंदला पहाड़ियों की चोटी से पैराग्लाइडिंग करने के बाद पायलट गोविंद सागर झील (Govind Sagar Lake) के किनारे उतरते हैं। 14 दिसंबर को पंजाब प्रांत (Resident of Punjab province) के रहने वाले हर्ष ने ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया.

हर्ष ने अपनी स्कूटी बंदला की पहाड़ियों (Hills of Bandla) के ऊपर से उड़ाया और लगभग 7 किमी नीचे गोविंद सागर झील (Govind Sagar lake) के किनारे उतरा।

हिमाचल प्रदेश में इससे पूर्व भी कई पैराग्लाइडिंग से संबंधित वीडियो वायरल हुए हैं. बंदला पैराग्लाइडिंग साइट से उड़ान भरने में वायुमंडल में मौजूद फाइबर अत्यधिक सुरक्षा के प्रति मदद करता है. यही वजह है कि बंदला पैराग्लाइडिंग साइट को एशियाभर में सबसे सुरक्षित पैराग्लाइडिंग साइट माना गया है .

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments