Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal Newsखाई में गिरी ल्टो कार, 23 और 25 साल के 2 युवकों...

खाई में गिरी ल्टो कार, 23 और 25 साल के 2 युवकों की मौत

शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के क्यारटू (Kyaratu in Theog) में कार सड़क से नीचे 150 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर (Kyaratu towards Dharampur in Theog) की तरफ जा रही थी। इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी।

मृतकों की पहचान इस प्रकार है

ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। मृतकों की पहचान अंकुश (25), पुत्र योगिंद्र सिंह निवासी क्यारटू और अभिषेक (23), पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है। हादसे में ललित और दलीप घायल हुए हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments