Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत

अति दर्दनाक : गहरे नाले में गिरी ऑल्टो कार, ड्राइवर की मौत

Chamba News : चंबा जिला के उपतहसील धरवाला के राड़ी संपर्क मार्ग पर सोमवार सवेरे आल्टो कार के गहरे नाले में गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप वासी गांव भटवाड़ा पोस्ट ऑफिस राड़ी के तौर पर हुई है।

आपको बता दे की पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।

यह भी पढ़े : हिमाचल प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में 8 दिसंबर को रहेगी छुट्टी

ताज़ा जानकारी के अनुसार भटवाड़ा गांव का संदीप कुमार सोमवार सवेरे कार में सवार होकर घर से धरवाला की ओर आ रहा था।

बता दे की इसी दौरान चुकटा नाला मोड के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर नीचे गहरे नाले में जा गिरी परिणाम स्वरूप इसमें सवार संदीप की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े : अति दर्दनाक : ड्यूटी को जा रही PHC साहो की नर्स की स्कूटी एक्सीडेंट

कार को नाले में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से संदीप के शव को नाले से उठा कर पोस्टमार्टम के सीएचसी चूड़ी भिजवाया

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अजय कुमार में राड़ी मार्ग पर कार के नाले में गिरने से चालक के मारे जाने की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments