Accident Swarghat Chandigarh Manali National Highway
Swarghat News । बड़ी खबर आपको बता दे की चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ से मनाली जा रही एक टूरिस्ट थार स्वारघाट के रछोह के पास अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में लुढक़ गई।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
आपको बता दे की हादसे में कार सवार चालक जसनप्रीत सिंह (25) पुत्र सुखजीत सिंह , हरप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह (25) साल, सुरेंद्र पाल पुत्र जगदीप सिंह (26) साल सभी निवासी Talwandi Bathinda Punjab गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आपको बता दे की चारों दोस्त Manali घूमने के लिए अपनी थार में जा रहे थे कि Swarghat Rachoh के पास सामने से ओवरटेक कर आ रहे वाहन की तेज रोशनी लगने से कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढक़ गई।
कार ऐसी ढलान वाली जगह से गिरी, जहां से नीचे उतरना व चढऩा बहुत ही मुश्किल कार्य था, लेकिन स्थानीय लोगों ने रस्सों के सहारे खाई में उतरकर चारों घायलों को सडक़ तक पहुंचाया और उन्हें CHC Swarghat की 108 ambulance से FRU Nalagarh ले जाया गया है, जहां पर तीन युवकों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है, जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक है, जिसे PGI Chandigarh ले जाया गया है।
Recent Comments