Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsभयंकर हादसा : वैन-कार में जोरदार टक्कर, युवक की मौत

भयंकर हादसा : वैन-कार में जोरदार टक्कर, युवक की मौत

Ranital Kangra news । आपको बता दे की Ranital से एक किलोमीटर दूर Dharamshala Hoshiarpur highway पर नाग मंदिर के पास शनिवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे एक वैन ओर विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट कार की जोरदार भिडंत हो गई। accident में वैन चालक की मौत हो गई तथा वैन में सवार दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मृतक की पहचान सनी भारद्वाज (33) पुत्र हरबंस लाल गांव दरकाटा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक सनी रोज की तरह अपनी वैन में दूध की सप्लाई ले कर जा रहा था कि नाग मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

बता दे की टक्कर इतनी जोरदार थी वैन के ड्राइवर को वैन के दरवाजा काट कर निकालना पड़ा। गंभीर हालत में उसे Tanda ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments