Monday, December 16, 2024
HomeHimachal Newsखाई में गिरी कार, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

खाई में गिरी कार, हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर-घोघर (Padhar-Ghoghar road in Mandi) धार-डायनपार्क सड़क पर टीप नामक स्थान पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार घोघर धार की तरफ से पधर आ रही एक कार गुरुवार सुबह टीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मृतक की पहचान ईश्वर लाल पुत्र हल्कू राम गांव लचकंढ़ी के रुप में हुई है।

आपको बता दे की बुद्धि सिंह पुत्र हल्कू राम निवासी गुम्मा घायल है। पधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कार सवार मनाली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की पुष्टि एसएचओ पधर अशोक कुमार ने की।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments