अति दुखद खबर यह है कि हिमाचल के हमीरपुर जिले के नादौन में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे (accident on the National Highway in Nadaun of Hamirpur district of Himachal) में घायल युवक की मौत हो गई है। मृतक 19 वर्षीय साहिल शर्मा मेडिकल कॉलेज टांडा में उपचाराधीन था, जहां से डॉक्टरों ने 12 अप्रैल को उसे घर भेज दिया।
आपको बता दें कि घर पहुंचने के बाद अचानक उसकी तबीयत फिर से खराब हो गई है। परिजन उसे Medical College Hamirpur में उपचार के लिए ले गए। जहां रात को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।
यह भी पढ़े : ट्रक की चपेट में आई स्कूटी; हादसे में 2 युवकों की मौत
साहिल 2 बहनों का इकलौता भाई था
मृतक साहिल 2 बहनों का अकेला भाई था। उसकी मृत्यु होने से घर सूना-सा हो गया है। माता पिता और बहनें रो-रोकर बेहाल हैं।
बाइक 14 मार्च को स्किड हुई थी
यह भी पढ़े : Breaking News : हिमाचल में 34 हजार लोगों का सस्ता राशन होगा बंद
SHO Yograj Chandel ने बताया कि नेशनल हाईवे पर 14 मार्च को रंगस के सलोआ गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ड्रेन में गिर गई थी। नौंहगी के गांव कथलानी का साहिल अपने दोस्त रजत गोलू पटियाल के साथ बाइक पर जा रहा था।
हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए Join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)
Recent Comments