Sunday, December 15, 2024
HomeHimachal NewsHamirpur Newsहमीरपुर: दुल्हनियां ले जा रही दूल्हे की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, दो...

हमीरपुर: दुल्हनियां ले जा रही दूल्हे की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट, दो कारों की आमने-सामने से हुए टक्कर

There was a tremendous collision between the two cars on Una Ner Chowk Super Highway in Dashmal Chowk adjoining Ladraur of Bhoranj subdivision on Wednesday morning around 8:45 am. Both the occupants of the car suffered serious injuries. In this painful accident, both the cars got blown up. According to the information received, the groom's car going from Jahu to Ladraur collided with a car coming from Ladraur side, 100 meters away from Dashmal Chowk. According to eyewitnesses, a school teacher was driving the car coming from Ladraur side. As he drove the car towards Link Road, the groom's car coming from the other side collided with him.

भोरंज उपमंडल (Bhoranj subdivision) के लदरौर के साथ लगते दशमल चौक (Dashmal Chowk) में ऊना नेरचौक सुपर (Una Ner Chowk Super Highway) हाईवे पर बुधवार सुबह 8:45 के करीब दोनों कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों कार सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस दर्दनाक हादसे में दोनों कारों पड़खच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार Jahu to Ladraur की तरफ जा रही दूल्हे की गाड़ी दशमल चौक से 100 मीटर दूर लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लदरौर की तरफ से आ रही गाड़ी को एक स्कूल अध्यापक चला रहा था। जैसे ही उसने कार को लिंक रोड़ की तरफ घुमाया, तो दूसरी तरफ से आ रही दूल्हे की कार उसके साथ टकरा गई।

ऐसे में दूल्हे की कार के एयर बैग खुलने से बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि कार में बैठे दूल्हे व दुल्हन को जरूर चोंटे आई हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि दूसरे कार चालक को Bhota Hospital के चिकित्सकों ने उसे Hamirpur Hospital रैफर कर दिया है। भोरंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरु कर दी है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments