Monday, December 16, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala Newsसीमेंट से लदे ट्रक तले पिसी महिला, सडक़ पर बिखरे शरीर के...

सीमेंट से लदे ट्रक तले पिसी महिला, सडक़ पर बिखरे शरीर के टुकड़े

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के भोटा (Bhota in Hamirpur) से कुछ दूरी पर नेशनल हाईवे-103 शिमला-धर्मशाला (National Highway-103 Shimla-Dharamshala) हाईवे मार्ग पर सौर टयाले दा धट के पास सुबह एक दर्दनाक (accident) हादसा पेश आया। यहां सडक़ पार कर रही बुजुर्ग महिला बर्फी देवी पत्नी बक्शी राम को ट्रक ने कुचल दिया।

आपको बता दे की दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग महिला के शव के तीन टुकड़े हो गए। मौके से फरार ट्रक चालक को मोरसू सुल्तानी में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि सीमेंट से लदा यह ट्रक बरमाणा से हमीरपुर की तरफ आ रहा था।

भोटा पुलिस के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments