Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : जीप से टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत

दर्दनाक हादसा : जीप से टकराई बाइक, एक की मौके पर मौत

Kullu News : Kullu district headquarters के साथ लगती Lag Ghati के Darka में एक जीप और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर 2 व्यक्ति सवार थे जोकि बिना हैलमेट के जा रहे थे।

Chandigarh University Viral videos News (CLICK HERE)

बाइक जब दड़का में पहुंची तो अचानक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति का सिर जीप से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र शिवम ठाकुर निवासी गांव मोहनपुर डाकघर जिला मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है। वहीं घायल बाइक चालक विकास को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पछानबीन शुरू की कर दी है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने सड़क हादसे की पुष्टि की है ( SP Kullu Gurudev Sharma has confirmed the road accident. )

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments