Sunday, December 15, 2024
HomeChamba Newsअति दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर...

अति दर्दनाक : खाई में गिरी गाड़ी, 5 की मौत, 2 गंभीर घायल

Due to this sad incident, due to mist, the Bolero fell into a deep gorge near the Shatru river on the Chamba Teesa via Sach near the Shatru river on the Kilad road. In this accident 5 people died, while two were injured. The accident happened at 4 pm on Sunday. Police has started investigation into the accident.

Accident in Shatru river on the Chamba Teesa

यह दुखद घटना धुंध के कारण चंबा-तीसा (Shatru river on the Chamba Teesa) वाया साच पास किलाड़ मार्ग पर शत्रु नदी के पास बोलेरो गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। हादसा रविवार शाम चार बजे हुआ। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

हादसे में राकेश कुमार पुत्र मुश्दी राम, गांव चन्द्रोड, तहसील चुराह, अमरजीत पुत्र बच्चन सिंह निवासी हाउस नंबर 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, मनोहर पुत्र चमनलाल निवासी हाउस नंबर 19/2018 सेक्टर गली गुरदासपुर, राजीव शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी हाउस नंबर 578/8 बैक साइट सेक्टर गली गुरदासपुर और हेम सिंह पुत्र प्रताप सिंह गांव और डाकघर बरौर की मौत हो गई।

हिमाचल अगस्त में बच्चों की बल्ले-बल्ले, छुट्टियां ही छुटियां, देखें ये लिस्ट

बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है की इन सबकी मौके पर ही मौत हो गई। चुनी लाल पुत्र चरणदास गांव सुकरेठी, तहसील चुराह, देशराज पुत्र मुश्दीराम, चन्द्रोड चुराह घायल हुए हैं। वाहन को खाई में गिरता देख एक ढाबा संचालक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम, दो एंबुलेंस, अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। देर शाम घायलों को सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया गया। जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा के लिए रेफर कर दिया गया।

हिमाचल में अगस्त की छुट्टियां (August holidays in Himachal)

ताजा मिली जानकारी के अनुसार चंबा तीसा वाया साच पास-किलाड़ मार्ग (Chamba Teesa via Sach Pas Killad road) पर एक महीना पहले टाटा सूमो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोग घायल हुए थे। वाहन दुर्घटना के बाद क्लेम सेटलमेंट के लिए यह सभी बोलेरो में सवार होकर रविवार को तीसा से बगोटू के लिए रवाना हुए थे।

August schools & colleges holidays Himachal

बताया जा रहा है कि वापसी के समय सतरुंडी के पास धुंध के कारण चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे गाड़ी खाई में लुढ़क गई। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिये तीसा अस्पताल (Teesa Hospital Chamba) पहुंचाया। तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर किया गया है। उधर, डीएसपी सलूणी (DSP Saluni) ने दुर्घटना में पांच लोगों की मौत और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments