Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsखाई में गिरी कार, 1 युवती की मौत 1 महिला गंभीर रूप...

खाई में गिरी कार, 1 युवती की मौत 1 महिला गंभीर रूप से घायल

An Alto car has fallen into a deep gorge near Pagal Nallah of district Kinnaur, after which a girl in this vehicle died on the spot, while the other woman is said to be seriously injured. According to police information, the deceased girl belonged to Ramni village of the district and another woman is being told from Chagaon. The police is investigating this accident and the dead body will be handed over to the family members after the post-mortem of the deceased girl.

दर्दनाक : गोली लगने से 7 साल के बच्चे की मौत

The same injured woman is undergoing treatment at JSW Hospital, Tapri. Let us tell you that this accident happened in the night time, but when people saw the vehicle falling in the gorge of the mad drain in the morning, they immediately informed the police, after which the injured woman including the deceased girl was rescued from the ditch.

जिला किन्नौर के पागल नाले समीप एक आॅल्टो कार पागल नाले के समीप गहरी खाई में जा गिरी है जिसके बाद इस वाहन में सवार एक युवती की मौके पर मौत हुई है वही दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। पुलिस जानकारी अनुसार मृतक युवती जिला के रामनी गाँव से संबंध रखती थी व दूसरी महिला चगाँव से बताई जा रही है। इस दुर्घटना की पुलिस छानबीन कर रही है और मृतक युवती को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवारजनों को सौंपा जाएगा। वही घायल महिला का जेएसडब्ल्यू चिकित्सालय टापरी में इलाज चला हुआ है। बता दे कि यह दुर्घटना रात्रि समय में हुई था लेकिन जब सुबह लोगों ने पागलनाले की खाई में वाहन गिरा देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी, जिसके बाद मृतक युवती समेत घायल महिला को खाई से निकाला गया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments