Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में बड़ा हादसा ; 6 साल की मासूम समेत…

हिमाचल में बड़ा हादसा ; 6 साल की मासूम समेत…

Kullu ani News : आपको बता दें कि Kullu district के Ani sub-division से करीब 8 किलोमीटर दूर Kandugad में एक accident हो गया है। वाहन में 6 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें से एक की हालात गम्भीर है। सभी घायलों को CHC Ani लाया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिमाचल की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल से करीब 8 किलोमीटर दूर Kandugad में एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 6 लोग घायल हुए है, जिसमें से एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए Ani Hospital से IGMC Shimla रैफर कर दिया।

यह भी पढ़े : Jio की 5G सेवा Shimla, Bilaspur, Hamirpur और Hamirpur में शुरू

साथ साथ में आपको यह भी बता दे कि घायलों की पहचान (29) यश पाल पुत्र टेक चंद, (7) ऐंजल पुत्री यश पाल, रवि पुत्र वेगा नंद (20), पविन्दर पुत्र मंगल चंद (27), (35) कुशाल पुत्र अमर चंद, (17) विकी पुत्र किशोरी लाल बगीचा, Pokhri and Tippar village के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े : बड़ा हादसा : खड़ी स्कूल बस में लगी आग मची अफरा-तफरी

बता दे कि DSP Ani Ravinder Singh Negi ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में 6 लोग घायल है, जिसमें से एक की नाजुक स्थिति को देखते हुए Ani Hospital से IGMC Shimla रैफर कर दिया है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments