Kaza खंड के तहत शिचलिंग के समीप रविवार रात को एक पिकअप गाड़ी खाई में गिरने का हादसा सामने आया है. Deputy Commissioner Neeraj Kumar ने बताया कि हादसे (Accident) में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई थी. जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रविवार रात सवा दस बजे Kaza police station में road accident के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद सात सदस्यीय टीम थाने से रवाना की गई.
वहीं एसडीएम महेंद्र प्रताप और डीएसपी रोहित मृगपुरी भी मौके पर गए हुए थे. तीनों शवों और तीनों घायलों को सुबह ढाई बजे तक निकाल लिया गया. देर रात को बारिश हो रही थी. ऐसे में रेस्क्यू करने में दिक्कतें आ रही थी. लेकिन पुलिस जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया.
मृतकों की पहचान केंद्र सारपू मालहा उम्र 40 वर्ष नेपाल, टेक बहादुर उम्र 23 वर्ष नेपाल और वर्दी मालहा उग्र 45 वर्ष निवासी नेपाल के तौर पर हुई है. जबकि घायलों की पहचान केंसग गांव लारा निवासी स्पिति, कल्पना पत्नी टेक बहादु नेपाल, पार्वती पत्नी जोपा निवासी नेपाल के तौर हुई. सभी मृतकों और घायलों को रेस्क्यू करने के बाद सीएचसी काजा लाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है.
Recent Comments