Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : खड्ड में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

दर्दनाक हादसा : खड्ड में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत

चौपाल-नेरवा मुख्यमार्ग (Choupal-Nerwa main road) पर कार (HP 08A 5292) धबास के समीप चाडचधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की पहचान नरवीर पंवार (32) पुत्र किरपा राम, परगना चेहता मशौत (मालत जुबली) के रूप में की गई है।

यह हादसा उस वक्त पेश आया जब कार चौपाल की तरफ से नेरवा की ओर जा रही थी। इस दौरान चाडचधार में कार करीब 400 मीटर नीचे खड्ड में जा गिरी। कार के खड्ड में गिरते ही परखच्चे उड़ गए। लोगों ने वाहन के गिरने की आवाज सुनी और बचाव व मदद के लिए मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को नियमानुसार फौरी राहत प्रदान की गई है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments