Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal NewsBreaking News : बीड़ बिलिंग में उड़ान के दौरान हादसा, पर्यटक सहित...

Breaking News : बीड़ बिलिंग में उड़ान के दौरान हादसा, पर्यटक सहित 2 की मौत

Bir Billing, a valley famous for paragliding, has once again become the cause of an accident. On Tuesday afternoon, two pilots and a tourist met with an accident while taking off from the takeoff point of the valley. According to the information received from the administration, 29-year-old pilot Rakesh Kumar resident of Beed and 31-year-old tourist Akash Agarwal resident of Vijay Nagar Ghaziabad, Uttar Pradesh died in this accident while 34-year-old Vikas Kapoor resident of Beed was seriously injured. Gone.

Paragliding के लिए प्रसिद्ध घाटी Bir Billing एक बार फिर हादसे का सबब बनी है। मंगलवार को बाद दोपहर घाटी के टेकऑफ प्वाइंट से उड़ान भरने के दौरान 2 पायलट व एक पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट राकेश कुमार निवासी बीड़ व 31 वर्षीय पर्यटक आकाश अग्रवाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश की मौत हो गई जबकि उड़ान में मदद करने वाला पायलट 34 वर्षीय विकास कपूर निवासी बीड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार जैसे ही पायलट ने बिलिंग के टेक ऑफ प्वाइंट से उड़ान भरी तो विकास कपूर व टैंडम उड़ान भर रहे आकाश अग्रवाल की उड़ान के दौरान मदद करवाने वाले राकेश कुमार की बाजू ग्लाइडर में फंस गई, जिसके बाद राकेश कुछ समय तक पैराग्लाइडर में फंस गया व बाद में गिरकर घायल हो गया।

वहीं टैंडम उड़ान करवाने वाला पायलट व पर्यटक भी अनियंत्रित होकर गिर गए, जिन्हें बाद में मौकै पर मौजूद अन्य पायलटों द्वारा सीएचसी सैंटर बीड़ लाया गया, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल बैजनाथ रैफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही पायलट राकेश कपूर व पर्यटक आकाश अग्रवाल ने दम तोड़ दिया जबकि पायलट विकास कपूर को गंभीर अवस्था में डाॅक्टरों द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए Baijnath SDM Salim Azam ने बताया कि हादसे में मारे गए पायलट व पर्यटक के शवों को सिविल अस्पताल बैजनाथ में रखा गया है, जिनका बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उधर, DC Kangra and Chairman of Disaster Management Department, Dr. Nipun Jindal ने Bir Billing में हुए हादसे को लेकर Baijnath’s SDM को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं व इस मामले से संबंधित रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर पेश करने की बात कही है।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments