Tuesday, December 17, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री...

दर्दनाक हादसा : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बददी-नालागढ़ रोड पर भुड्ड बैरियर (Bhudd barrier on Baddi-Nalagarh road Solan district of Himachal Pradesh) पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्री की बेरहमी से हत्या कर दी.

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से वापसी अपने घर लौट रहे थे, तभी भूड़ बैरियर के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया और हादसे के चलते सड़क पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान श्यामलाल उम्र 41 साल व उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 14 बर्ष निवासी मियांपुर, पोस्ट पंजेहरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश (Tehsil Nalagarh District Solan, Himachal Pradesh) के रूप में हुई है।

ड्राइवर की तलाश हुई शुरू

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामले दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments